acn18.com कोरबा/ इस सीजन की झमाझम बारिश ने कई प्रकार की समस्याएं खड़ी कर दी हैं। जिला परिवहन कार्यालय के सामने के हिस्से में पानी भर गया। ऐसे में विभागीय काम से यहां पर पहुंचे लोगों को परेशान होना पड़ा। माना जा रहा है कि आगे और बारिश होने से यहां के हालात काफी खराब होंगे।
रात भर हुई बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस बार मौजूदा सीजन मैं अब तक की सर्वाधिक बारिश होने का असर यह हुआ कि सिविल लाइन छेत्र के अंतर्गत स्थित जिला परिवहन कार्यालय के बाहरी परिसर में पानी भर गया। तस्वीर देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां डबरी तैयार की गई हो। सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों से अपने काम के लिए यहां पहुंचे लोग इसके चलते परेशान हुए। लोगों ने माना कि समय रहते जरूरी उपाय नहीं करने के कारण जलभराव की समस्या हुई है। ऐसी स्थिति में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्टिंग देने जिन लोगों को बुलाया गया है उन्हें आगे फिर चक्कर लगाने पड़ेंगे।
जानकारी यह भी मिली है कि जिला परिवहन कार्यालय जिस क्षेत्र में फिलहाल चल रहा है वहां पर्याप्त जगह है ही नहीं। सामने मुख्य मार्ग पर बड़े वाहन खड़े रहते हैं। और वर्तमान में जिससे पर पानी भरा हुआ है वहां कर्मचारियों व आम लोगों की वाहन खड़ी रहती है। इस स्थिति में टेस्टिंग कैसे हो पाती होगी इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकार बताते हैं कि अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस काम के लिए कई अच्छे विकल्प दे रखें हैं। इसलिए वाहन चालकों को जरूरी औपचारिकताएं करने भी नहीं पड़ती।