spot_img

बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पानी भरा:मरीजों के बेड के नीचे तक पहुंचा; मुंबई में सड़क धंसने से दर्जनों गाड़ियां गड्ढे में समाईं

Must Read

Acn18.com/मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है।

- Advertisement -

बुधवार को बिहार और हिमाचल से बारिश की दो तस्वीरें सामने आई हैं। बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बारिश का पानी मरीजों के वार्ड तक पहुंच गया है।

दूसरी तस्वीर हिमाचल की है, जहां ऊना जिले के हरोली में एक स्कॉर्पियो पानी के तेज बहाव में बह गई।

इसके अलावा मुंबई में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इसमें कई कार और टू-व्हीलर्स गड्ढे में समा गए।

इधर, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बिजली की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई। गाजीपुर में 4 जबकि एक दिन पहले आजमगढ़ में 6 लोगों की मौत हुई थी।

अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे…

इन राज्यों में तेज बारिश होगी: मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु।

इन राज्यों में हल्की बारिश होगी: झारखंड में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में मौसम साफ रहेगा: वेस्ट राजस्थान, मराठावाड़, बिहार और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।

मौसम से जुड़े अन्य अपडेट्स…

  • गुजरात और राजस्थान में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है। गुजरात में 301 मिमी ( सामान्य से 111% ज्यादा) और राजस्थान में 170 मिमी (142% ज्यादा) बारिश हुई है।
  • तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सबसे कम बारिश हुई है। तेलंगाना में 71 मिमी (53% कम) और आंध्र प्रदेश में 78 मिमी (26% कम) बारिश हुई है।
  • IMD ने बताया है कि जून महीने में देश के पूर्वी हिस्से लू से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत 8 राज्यों में 11 से 19 दिनों तक रिकॉर्ड लू चली।
  • अमेरिका के नेशनल सेंटर्स फॉर एनवायर्नमेंटल प्रेडिक्शन के मुताबिक, दुनिया में 3 जुलाई का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन बन गया है। इस दिन एवरेज ग्लोबल टेम्परेचर सबसे ज्यादा रहा।
  • वैज्ञानिकों ने इसकी वजह अल-नीनो और वातावरण में बढ़ती कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) बताई है।
  • देश के सभी राज्यों में कब-कब होगी बारिश

    साउथ : देश के दक्षिणी राज्यों में अगले चार दिन तेज बारिश की संभावना है। केरल में 5 जुलाई को ज्यादा बारिश होगी।

    वेस्ट : महाराष्ट, कोंकण और गोवा में अगले चार दिन बारिश का अलर्ट है। गुजरात में 6 और 7 जुलाई को बारिश होगी।

    ईस्ट और नॉर्थईस्ट : ओडिशा में 5 से 7 जुलाई के बीच काफी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में भी अगले चार दिन बारिश होगी।

    नॉर्थवेस्ट : उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई को तेज बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में 5 और 6 जुलाई को बारिश का अलर्ट है।

    अब देश के बाकी राज्यों में मौसम का हाल…

    उत्तर प्रदेश: लखनऊ समेत 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • मौसम विभाग ने आज UP के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि 32 जिलों में सामान्य बारिश होगी। पश्चिमी UP के मुकाबले पूर्वी UP में ज्यादा बारिश होगी। 8 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहेगी।

    मध्य प्रदेश: 3 दिन बाद स्ट्रॉन्ग सिस्टम कराएगा जमकर बारिश

  • मध्यप्रदेश में 3 दिन बाद स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो पूरे प्रदेश में जमकर बारिश कराएगा। इससे पहले दो दिन तक प्रदेशभर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इंदौर-उज्जैन संभाग में भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी सिस्टम का असर दिखाई देगा।

    बिहार: 6 जुलाई तक सभी जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट

  • बिहार में मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक सभी जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को दरभंगा में बारिश के चलते कई स्कूल और सड़कें डूब गई। नेपाल में हो रही बारिश के कारण बगहा में गंडक नदी उफान पर है। निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

    हिमाचल प्रदेश: 27 सड़कें बंद, लैंडस्लाइ़ड संभावित इलाकों में न जाने की अपील

  • हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से 27 सड़कें बंद हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को लैंड स्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। डॉ. पाल ने बताया कि भारी बारिश से और भी सड़कें और रास्ते बंद हो सकते है। ऐसे में कोई भी प्रोग्राम मौसम को देखते हुए बनाया जाए।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत मिलेगा आवास : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com/ छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।...

More Articles Like This

- Advertisement -