spot_img

देखिए वीडियो : एसडीएम के रीडर का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, होगी जांच

Must Read

ACN18.COM महासमुंद / महासमुंद जिले के बागबाहरा एस डी एम के रीडर का कार्यालय के भीतर रिश्वत लेते हुआ विडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही एस डी एम ने जांच के निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक दफ्तरों में चल रहे भ्रष्टाचार का ये कोई पहला मामला नहीं है. विडियो वायलर होने के बाद प्रशासनिक हड़कंप मच गया है.

- Advertisement -

वायरल विडियो मे जो व्यक्ति पैसा ले रहा है ,वो बागबाहरा एसडीएम कार्यालय का रीडर रोशन लाल सोनी है. अमलीडीह के किसान जगदीश प्रसाद निषाद से 95 डिसमिल खेती की जमीन का डायवर्सन करने के लिये 80 हजार रूपये की माँग की गई थी । गरीब किसान ने खेत को तीन साल के लिये गिरवी पर रख कर 30 हजार रूपये लाकर रीडर को दिया । रीडर वीडियो में और पैसो की मांग करते नजर आ रहा है । पीड़ित ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया है ।

वीडियो वायरल होने के बाद से रोशन सोनी कार्यालय नही आ रहा है और उस का मोबाइल भी बंद है । प्रशासन को शर्मसार करने वाले वायरल वीडियो के बाद एसडीएम उमेश कुमार साहू ने विडियो की जाँच कराकर कार्यवाही करने की बात कही है । वही वीडियो वायरल होने के बाद किसान को धमकाया , डराया जा रहा है ।

गौरतलब है सरकारी दफ्तरों में इस तरह की रिश्वतखोरी आम बात है बिना पैसे लिए कोई भी कुछ भी काम करने को तैयार नहीं है रिश्वत को लोगों ने अपना अधिकार समझ लिया है यही कारण है कि हर काम के लिए रेट फिक्स है जो पैसे नहीं दे पाता उसका काम या तो हो नहीं पाता या फिर इतना विलंब हो जाता है उसका कोई अर्थ ही नहीं रहता बरहाल किसान की जागरूकता से राष्ट्र तालाब की एक मछली का चेहरा उजागर हुआ है देखना है कि किसान का यह साहस भ्रष्टाचारी लीडर को सजा दिलाने में सफल हो पाता है अथवा नहीं।

साडा कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ प्रवेश उत्सव , छात्रों का मुंह मीठा कराया , पुस्तकें प्रदान की

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सियासी अखाड़े के वो दिग्गज, जिन्होंने बनाया सबसे अधिक बार लोकसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड, चौंका देंगे कई नाम

Acn18.com/चुनाव लड़ने वाले हर प्रत्याशी की ख्वाहिश जीतने की होती है। मगर जरूरी नहीं है कि हर किसी के...

More Articles Like This

- Advertisement -