ACN18.COM बालोद/ प्रदेश के बालोद जिले में हाथियों के आगमन से वन विभाग की कान खड़े हो गए है। 25 हाथियों का दल पिछले एक माह से अलग-अलग वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा था। लेकिन अब वे रिहायशी ईलाकों की सीमा में प्रवेश कर गये है। जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर रानी माई मंदिर से लगे जंगल में हाथियों को देखा गया है। जिसे देखते हुए वन विभाग के अधिकारी सक्रीय हो गए हैं और किसी अनहोनी की आशंका पर लोगों को दूसरे रास्तों से भेज रहें है। हाथियों का यह दल पिछले कई दिनों से फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कच्चे मकानों को भी तोड़ा है।
देखिए वीडियो: शहर के नजदीक पहुंचा हाथियों का दल , वन विभाग हुआ मुस्तैद
More Articles Like This
- Advertisement -