spot_img

देखिए वीडियो : जिला मुख्यालय बने नगर में ,सक्तीवासियों का जोरदार प्रदर्शन,सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Must Read

ACN18.COM सक्ती/प्रदेश का नवगठित सक्ती जिले का मुख्यालय दस किमी दूर जेठा में बनाए जाने को लेकर नगर वासियों का आंदोलन जोर पकड़ने लगा है। जिला संघर्ष समिती के साथ-साथ विभिन्न संगठनों ने प्रशासन के निर्णय के खिलाफ सक्ती बंद आह्वान किया जो पूरी तरह से सफल रहा। इसके साथ ही काला झंडा लगाकर अपनी मांगो को मनवाले का प्रयास किया गया।

- Advertisement -

जांजगीर से अलग होकर सक्ती को नए जिले का रुप दिया गया है। नगर वासियों की यह बहुप्रतिक्षित मांग पूरी तो हो गई है लेकिन उनकी नाराजगी यह है,कि जिले का मुख्यालय नगर से दस किमी दूर जेठा में बनाया जा रहा है। लोग चाहते हैं,कि एसपी और कलेक्टर आॅफिस नगर के बीच ही बनाया जा तो उन्हें किसी भी काम के लिए अधिक दूरी की दौड़ न लगानी पड़े। इसी बात को लेकर जिला संघर्ष समिती के साथ ही विभिन्न संगठनों ने नगर बंद का आह्वान किया जो पूरी तरह से सफल रहा। नगर की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही। इसके साथ ही हाथों में काला झंडा लेकर लोगों ने नारेबाजी की।

कलेक्टर और एसपी कार्यालय सक्ती नगर में ही बने इस बात को लेकर नगर वासियों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है। देखने वाली बात होगी,कि क्षेत्र के लोगों की मांगो को सरकार किस ढंग से लेती है।

22 साल से एसईसीएल नौकरी के लिए घुमा रहा है , परेशान होकर भू-विस्थापित जीएम कार्यालय में करने लगा अनशन

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कलेक्टर की तस्वीर के सामने कर रहे हैं पूजा अर्चना, देखिए कलेक्टर से क्या मांग रहे हैं ग्रामीण. वीडियो

Acn18. Com.छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत के लोग पेंड्रा रोड सड़क पर आ...

More Articles Like This

- Advertisement -