ACN18.COM कोरबा/ शहर के कोसाबाड़ी ईलाके में बीच सड़क पर विशाल अजगर के साथ कुछ युवकों द्वारा खिलवाड़ करने का वीडियो सामने आया है। अजगर सड़क पर पार कर रहा है लेकिल युवक उसके साथ छेड़खानी कर रहे है। ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो जाती है,तो उसका जवाबदेह कौन होगा यह एक बड़ा सवाल है।
बारिश का मौसम आते ही जमीन पर रेंगने वाली मौत अक्सर घरों में प्रवेश कर जाती हैं जिसके कारण आम लोग वक्त डरे सहमे रहते हैं, जिले में आए दिन कही न कही सांप निकलने की जानकारी मिलते रहती हैं, हाल ही में कुछ दिन पहले घंटाघर में उस वक्त यातायात चरमरा गई जब एक सांप रोड पार कर रहा था, जिसके बाद उसको रेस्क्यू किया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली ऐसी ही घटना बीती रात कोसाबाड़ी में रात करीब 11 बजे घटी, रोड पार करता एक विशाल अजगर अपने रास्ते जा रहा था जिसको बेवजह कुछ युवक परेशान करते नजर आए ये वाक्या घण्टो तक चला , इस घंटना को उसके ही दोस्तो ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया, इस विडियो में साफ दिखाई दे रहा कि अजगर अपने रास्ते जा रहा था जिसको कुछ युवक परेशान कर रहे है वो अपने साथ साथ लोगों को भी खतरे में डाल रहें थे, आश्चर्य की बात तो यह हैं कि कुछ ही मीटर की दूरी पर वन विभाग का कार्यालय हैं। अजगर एक संरक्षित जीव हैं जो की शेड्यूल में हैं जिसको पकड़ना, परेशान करना, रखना अपराध है इसके लिए लिए वन अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता हैं ताकि आगे इस तरफ की घटना शहर में न घटे और लोग वन विभाग से अधीकृत रेस्क्यू टीम को सूचना दे।
देखिये वीडियो : विशालकाय अजगर के साथ कुछ युवक कर रहे हैं खिलवाड़ pic.twitter.com/g7g54BNuMk
— acn18.com (@acn18news) July 14, 2022