spot_img

देखिए वीडियो : शिक्षक की कमी और मध्यान भोजन में हो रही अनियमितता की शिकायत को लेकर स्कूली बच्चों ने किया चक्काजाम

Must Read

acn18.com पामगढ़/ पामगढ़ ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार (ब) में बुधवार को स्कूल की छात्र छात्राएं शिक्षक की कमी और मध्यान भोजन में हो रही अनियमितता की शिकायत को लेकर चक्का जाम कर दिया चक्का जाम की खबर सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके बाद सरपंच नीरज खुटे नहीं बच्चों को स्कूल में शिक्षक आ जाने की बात कह कर वहां से स्कूल जाने को कहा । बच्चे सरपंच की बातों में आकर स्कूल पहुंचे किंतु स्कूल में कोई शिक्षक नहीं पहुंचा था । जिसके बाद छात्र छात्राएं आक्रोशित हो गई ।

- Advertisement -

मीडिया को छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में 2 शिक्षक हैं जो दिन भर अन्य कामों में व्यस्त रहते हैं जिससे उनकी पढ़ाई हमेशा प्रभावित रहती है इसी तरह मध्यान भोजन में उन्हें ठीक से खाना नहीं परोसा जाता यह शिकायत मध्यान भोजन बनाने वाली समिति को रास नहीं आई । दूसरे दिन समिति के परिवार वाले स्कूल पहुंच गए । जहां प्रधान पाठक के कक्ष में शिकायत करने वाली छात्रा को बुलाया गया वहां कुछ छात्राएं पहुंची जहां शिक्षिका शिक्षक और मध्यान्ह समिति के परिवार वाले सदस्य नेहरू जाहिर मौजूद था ।

छात्राओं के पहुंचने के बाद नेहरू शहरी छात्राओं पर भड़क गया उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगा हद तो तब हो गई जब छात्राओं ने उसका वीडियो बनाने लगा । गुस्साए नेहरू ने छात्रा के हाथ से मोबाइल छीना और उसे पटक दिया यह सब चीज होता रहा और वहां मौजूद दोनों शिक्षक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे । जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तब नेहरू जाहिर ने छात्रा पर हाथ उठाने लगा इसी दौरान एक अन्य शिक्षक वहां पहुंचा जिन्होंने थप्पड़ लगने से पहले ही नेहरू का हाथ रोक लिया किसी तरह छात्र वहां से निकले और यह बात अन्य छात्राओं को बताएं । देखते ही देखते स्कूल का माहौल गर्म हो गया । इस बात की जानकारी पामगढ़ के भीम आर्मी को हुई वह छात्राओं के संरक्षण के लिए तत्काल स्कूल पहुंचे। छात्राओं ने अपनी सारी समस्या भीम आर्मी को बताइ भीम आर्मी ने थाना प्रभारी से संपर्क किया जिसके बाद छात्र- छात्राएं गांव में ही एक मालवाहक पिकअप के चालक से बात की और थाने पहुंचे।

जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे, पीठ की चोट की वजह से बाहर हुए

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -