spot_img

देखिए वीडियो: गेवरा रोड से हर रोज 48 रैक कोयला भेज रहा रेलवे, यात्री ट्रेन बन्द, नाराज व्यापारी संघ ने निकाली पदयात्रा, कोल डिस्पैच रोकने की चेतावनी

Must Read

acn18.com कोरबा/2 वर्ष से भी अधिक समय से रेलवे ने कोरबा जिले के गेवरा रोड स्टेशन से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद कर रखा है। सुविधा नहीं मिलने से नाराज व्यापारी संघ ने पदयात्रा निकालकर कोरबा में एआरएम को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी गई है कि अगर 10 दिन के भीतर यात्री ट्रेन शुरू नहीं की जाती है तो रेलवे को कोयला डिस्पैच नहीं करने दिया जाएगा।

- Advertisement -

कोविड-19 का नाम लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा गेवरा रोड स्टेशन से चलने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन लंबे समय से बंद किया गया है जो अभी भी जस की तस कायम है। रेलगाड़ियां नहीं चलने से कोयलांचल के बहुत बड़े हिस्से के लोगों को सस्ती परिवहन सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। ऐसे में उनके सामने कई प्रकार की समस्याएं पेश आ रही हैं। बार-बार पत्राचार और प्रदर्शन करने के बाद जब कोई असर नहीं हुआ तो कुसमुंडा गेवरा रोड के व्यापारी संघ ने रेलवे को अल्टीमेटम देने के बाद कोरबा तक पदयात्रा की। बैनर पोस्टर के साथ यह लोग शामिल हुए और रास्ते पर रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की। कोरबा मुख्य मार्ग होते हुए पदयात्री स्टेशन पहुंचे और परिसर में अपनी नाराजगी जाहिर की। व्यापारी संघ कुसमुंडा के अध्यक्ष ने बताया कि यात्री ट्रेनों को लगभग 3 साल से बंद कर रखा गया है ऐसे में क्षेत्र की जनता परेशान है। अगर 10 दिन के भीतर सुविधा नहीं दी जाती है तो कोयला का डिस्पैच बंद करा दिया जाएगा।

रेल प्रबंधन के उदासीन रवैया को लेकर व्यापारी संघ ने आक्रोश व्यक्त किया। एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन गेवरा रोड स्टेशन से होकर रेलवे के द्वारा 48 रेक कोयला डिस्पैच किया जा रहा है लेकिन यात्री सुविधा के मामले में वह पूरी तरह से नींद में सोया हुआ है।

काफी देर तक कोयलांचल के लोगों ने रेलवे स्टेशन के सामने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। सुरक्षा बल की मौजूदगी में रेल प्रबंधन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। रेल अधिकारी ने बताया कि यात्री ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिससे हम आगे भेज रहे हैं।

प्रदर्शन करने वाले लोगों के द्वारा दी गई चेतावनी के बारे में अधिकारी ने भरोसे के साथ कहां की हम बहुत जल्द आगे काम करेंगे ताकि पूरा डिस्पैच रोके जाने जैसी नौबत पैदा ना हो।

बिना किसी राजनीतिक और दूसरे समर्थन के ही कुसमुंडा क्षेत्र के व्यापारियों ने अपने दम पर रेलवे के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया लेकिन उनके तेवर काफी सख्त रहें। उन्होंने अपने क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर रेलवे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने का ऐलान किया है। देखना होगा कि निश्चित समय सीमा पर गेवरा रोड स्टेशन से यात्री ट्रेन शुरू की जाती हैं या फिर वहां के लोग कोयला डिस्पैच रोकते हैं।

CID के ‘अभिजीत’ पहुंचे आत्मानंद स्कूल:पहली बार सामने देखकर बच्चे हुए खुश, खूब खिंचवाई सेल्फी; फिल्म ‘मुनुरेन’ की टीम ने की जमकर खरीदारी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बैटरी चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,मानिकपुर पुलिस की कार्रवाई

Acn18.com/कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने एक बैटरी चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम लोचन केंवट है,जो पंप...

More Articles Like This

- Advertisement -