acn18.com हरदी बाजार / कोरबा जिले के हरदी बाजार इलाके के अंतर्गत रेंकी गांव में विजयादशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति इस कार्यक्रम को देखने के लिए हुई। नवयुवक दुर्गा पूजा दशहरा उत्सव समिति के द्वारा यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। लोगों ने देर रात तक इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
पाली विकासखंड के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विजयादशमी पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। नवयुवक दुर्गा दशहरा उत्सव समिति के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के 50 गांव के लोग यहां पर इकट्ठे हुए थे। लोगों की भीड़ के बीच यहां के मुख्य स्थल पर दशानन का पुतला दहन किया गया। आयोजकों ने बताया कि बीते कई वर्षों से यह कार्यक्रम यहां पर किया जा रहा है ।इस दौरान किसी भी तरह की विघ्न बाधा उत्पन्न नहीं हुई। इलाके में यह एकमात्र ऐसा गांव है जहां पर विजयादशमी के दिन ही उत्सव मनाने की परंपरा है जबकि अन्य क्षेत्रों में आगे पीछे यह कार्यक्रम किया जाता है। रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इस स्थान पर आए थे। इनके मनोरंजन के लिए कई प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रखी गई थी। देर रात तक यह कार्यक्रम जारी रहा। जिसका आनंद लेने में लोगों ने रुचि दिखाई।
अवैध पटाखा भंडारण पर की कार्रवाई, 4.64 लाख मूल्य के पटाखे जब्त, मामला दर्ज