acn18.com / मां आदिशक्ति की विशेष आराधना का पर्व शुरु हो चुका है। शहर की अलग अलग समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधी विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। शाम होते ही संध्या आरती के बाद गरबा रास का दौर शुरु हो जाता है,जो देर रात चलता है जिसमें युवा वर्ग बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभा रहा है।
कोरबा शहर में इस समय क्वांर नवरात्र की धूम मची हुई है। अलग अलम पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विभिन्न समितियों द्वारा विधी विधान से पूजा पाठ की जा रही है। इस दौरान गरबा रास का भी आयोजन किया जा रहा है। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर स्थित दुर्गोत्सव समिती द्वारा आकर्षक गरबा मैदान बनाया गया है जहां प्रतिभागियों द्वारा मां आदिशक्ति की आराधना कर गरबा की प्रस्तुती की जा रही है। प्रतिभागियों को लुभाने के लिए समिती द्वारा पुरष्कार के रुप में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की व्यवस्था की गई है।
महाराणा प्रताप नगर के साथ ही मुड़ापार शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में भी गरबा रास का आयोजन लगातार किया जा रहा है। प्रतिवर्ष यहां आकर्षक लाईटिंग की व्यवस्था की जाती है,जो लोगों को काफी लुभाता है। शाम होते ही श्रद्धालु गरबा डांडीया खेलने में जुट जाते हें जिसका दौर रात तक चलता है।
नवरात्र के पूरे नौ दिनों तक यहां गरबा रास का आयोजन होता रहेगा। इस दौरान भक्तों की भीड़ जुटेगी। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं के लिए समिती द्वारा भोग भंडारे का भी आयोजन किया जाता रहेगा।
भगत सिंह जयंती 2022 : शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार, जो जगाते हैं देशप्रेम का जज्बा