acn18.com जांजगीर/ क्वांर नवरात्र के नौ दिनों तक पूरे देश में मां आदिशक्ति की पूरे विधी विधान से पूजा अर्चना की गई। सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। इस बीच जांजगीर जिले के ग्राम अमोरा में नवरात्री मनाने की अलग ही परंपरा है। इस गांव के प्रत्येक घर में मां गौरी की प्रतिमा स्थापित कर पूरे नौ दिनों तक पूजा की जाती है फिर दशहर के बाद विसर्जन कर दिया जाता है।
विजयादशमी के साथ ही क्वांर नवरात्र का समापन हो चुका है। पूरे नौ दिनों तक मां आदिशक्ति की पूजा पाठ की गई। इस दौरान मां की आराधना के कई मनमोहक नजारे देखने को मिले। जांजगीर जिले के एक छोटे से गांव अमोरा में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां के हर घर में मां गौरी की छोटी सी प्रतिमा स्थापित कर पूरे नौ दिनों तक पूजा आराधना की जाती है। गांव के पुरखों से चली आ रही इस परंपरा का इस बार भी निर्वहन किया गया। यहां मां गौारी के साथ ही भागवान शंकर की भी आराधना की जाती है। दशहरे के बाद मां गौरी और भगवान शिव की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जाता है। इस दौरान गाजे बाजे के साथ पूरे गांव में मां गौरी और भगवान शिव को भ्रमण कराया जाता है फिर उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है।
पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना करने के बाद सभी गांववासी इकट्ठे हुए और मां की प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया।