spot_img

देखिए वीडियो: कोरबा में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप कीलबैक ,सर्पमित्रों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू, छोड़ दिया जंगल में

Must Read

acn18.com कोरबा/कोरबा के नगर पंचायत छुरी के पिकनिक स्पाॅट झोरा स्थित ग्राम सिरकी के पास सर्पमित्रों को एक विचित्र प्राजाति का सांप मिला है। कैलाश नामक व्यक्ति के घर के पास हरा रंग का सांप मिलने की जानकारी मिलने पर सर्पमित्र तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अपने कब्जे में ले लिया। सांप की पहचान ग्रीन कीलबैक नामक प्रजाति के रुप में की गई है। पंचनामा के बाद सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

- Advertisement -

एक समय था जब सांपो की भरमार के कारण जशपुर को नागलोक के नाम से पहचाना जाता था लेकिन समय बदलने के साथ जिस तरह से कोरबा जिले के अलग अलग स्थानों पर रोजाना सांप निकल रहे हैं ऐसे में इसे नागलोक की संज्ञा देना गलत नहीं होगा। जिले के नगर पंचायत छुरी के अंतर्गत पिकनिक स्पाॅट झोरा के पास मौजूद ग्राम सिरकी में सर्पमित्रों को एक अनोखा और दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है। ग्रीन कीलबैक नामक प्रजाति का यह सांप कैलाश नामक व्यक्ति के घर के पास मौजूद था। कैलाश की नजर हरे रंग के इस आकर्षक सांप पर पड़ी तब उसने बिना देर किए सर्पमित्रों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सर्पमित्रों ने सांप को अपने कब्जे में लिया। वनकर्मियों की मौजूदगी में सांप का पंचनामा तैयार किया गया फिर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। कोरबा में इस तरह के दुर्लभ प्रजाति के सांप मिलने से सर्पमित्रों के साथ ही वनकर्मी भी उत्साहित नजर आए।

आफताब का नार्को टेस्ट आज संभव नहीं:सर्दी-बुखार की वजह से पॉलीग्राफी टेस्ट अधूरा, आफताब को थाने से लेकर निकली पुलिस

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

हमारा प्रयास नक्सली गोली की भाषा छोड़कर आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में जुड़ें: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें...

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिले। उन्होंने मुलाकात के...

More Articles Like This

- Advertisement -