ACN18.COM कोरबा/अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम का घंटाघर स्थित ओपन थियेटर में आयोजित किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद रहे। कलेक्टर,एसपी के साथ ही स्कूली और स्काडट-गाइड के छात्रों ने योग कर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया। योग कर पूरी दुनिया को निरोग रहने का नारा दिया गया। कोरबा में भी योग को समर्पित इस विशेष दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ओपन थियेटर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के गणमान्य लोगों ने योग किया। कलेक्टर रानू साहू ने बताया,कि योग एक ऐसा माध्यम है जिससे हम हमेशा निरोग रह सकते हैं लिहाजा लोगों को रोजाना योग करना चाहिए।
योग शिविर में पहुंचे लोगों को योगाभ्यास करने वाले प्रशिक्षको की मानें तो योग एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आत्मा का परमात्मा से मिलन होता है। जो रोज योग करता है वह बीमार से दूर रहता है। योग के विभिन्न आसानों की सहायता से शरीर फिट और स्वस्थ्य रहता है लिहाजा योग को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरुरत है।
कार्यक्रम का समापन होने के बाद पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित मौके पर मौजूद अन्य अतिथियों द्वारा कई फलदार पौधे लगाए और उनके संरक्षण की शपथ ली गई।