spot_img

देखिए वीडियो: पथर्रीपारा वार्ड में लगेंगे हाईटेंशन टाॅवर, लोगों के घरों को तोड़कर बिछाई जाएगी लाईन, लोगों का आक्रोश उतरा सड़कों पर

Must Read

acn18.com कोरबा/नगर के पथर्रीपारा वार्ड में लगने वाले बिजली टाॅवर का विरोध शुरु हो गया है। विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर सैकड़ों लोगों के घरों को तोड़कर टाॅवर लगाने की तैयारी शुरु कर दी है। बस्तीवासियों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने आक्रोश जताते हुए विभाग के इस निर्णय का जमकर विरोध करने की बात कही है।

- Advertisement -

नगर निगम के पथर्रीपारा वार्ड में सैकड़ों घरों को तोड़कर सीएसईबी हाईटेंशन टाॅवर लगाने की तैयारियों में जुट गया है। इस कार्य को अंजाम देने के लिए सीएसईबी के एमडी खुद मौके पर पहुंचे कार्यस्थल का जायजा लिया और कर्मचारियों को जरुरी निर्देश दिए। विभाग के इस निर्णय की भनक लगते ही बस्तीवसियों में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने सीएसईबी का विरोध करना शुरु कर दिया है। वार्ड के पूर्व पार्षद ने बताया,कि हाईटेंशन टाॅवर लगाने के लिए पहले चरण में 52 मकानों को तोड़ा जाएग,कि जबकि उनकी सूची में कुल 201 मकान है जिन्हें तोड़ने की योजना है। लोगों ने कहा,कि वे ऐसा कतई नहीं होने देंगे क्योंकि वे पिछले कई दशकों से यहां रहते हुए आए हैं ऐसे में उनके मकानों को तोड़ दिया जाएगा तो वो कहां जाएंगे।

वार्ड के लोगों ने सीएसईबी के खिलाफ खुलकर सामने आ गए है। उन्होंने कहा,कि अगर उन्हें अपनी जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे। बहरहाल जैसे जैसे यह मामला आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे विरोध की आग भड़कते जाएगी।

बकरा भात की पार्टी में युवक ने जमकर पी शराब, अत्यधिक नशा करने से हुई मौत ,आदतन था शराबी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -