spot_img

देखिए वीडियो: ड्रील मशीन में आग लगने से मची अफरा-तफरी , प्रबंधन को हुआ करोड़ों का नुकसान

Must Read

 

- Advertisement -

ACN18.COM दीपका/ एसईसीएल की दीपका कोल परियोजना में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब खदान के भीतर मौजूद ड्रील मशीन में भीषण आग लग गई।घटना की जानकारी मिलने पर प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया।

एसईसीएल की खदानों में मौजूद मशीनों की मेंटेनेंस नहीं करने के कारण वे लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं पिछले दिनों रजगामार खदान में मेंटेेनेंस के अभाव में बंकर टूटकर गिरा था वहीं अब दीपका खदान में मौजूद ड्रील मशीन में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस मशीन का उपयोग ब्लाॅस्टिंग के लिए खुदाई करने के लिए किया जाता है। बताया ज रहा है,कि ड्रील मशीन का एयर कंप्रेसर लीक था जिसकी शिकायत मेंटेनेंस टीम को ऑपरेटर द्वारा दिया गया था।मेंटेनेंस टीम ने फिल्टर तो चेंज कर दिया मगर एयर कंप्रेसर का लीक नहीं रोका और मशीन ओके कर चले गया जिसके बाद ओवरहिट होने से मशीन में आग लग गई जिस वक्त मशीन में आग लगी उस वक्त उससे कार्य लिया जा रहा था। इससे यह प्रतीत होता है कि प्रबंधन द्वारा घोर लापरवाही मशीनों के देखरेख में किया जाता है।

नर्सरी के बच्चे को टीचर ने मारा,उंगलियों के निशान छपे:शिकायत पर स्कूल प्रबंधन बोला-टीसी ले जाओ; टीचर सस्पेंड, कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -