acn18.com कोरबा / जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कोरबा शहर मे भी मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस का आयोजन किया गया। सीतामणी से जुलूस निकाला गया जिसने पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान पूरे शहर को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है।
हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का पैदाईश दिवस कोरबा में मुस्लिम समुदाय के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी को यादगार बनाने के लिए समाज के द्वारा विशेष तैयारियों की गई थी। इस पर्व की पूर्व संध्या पर मुस्लिम समुदाय द्वारा शहरा में भव्य जुलूस निकाला गया। सीतामणी से जुलूस की शुरुआत हुई जिसने पूरे शहर का भ्रमण किया। जुलूस पाॅवर हाउस रोड होते हुए,टीपी नगर,बुधवारी,निहारिका होते हुए आईटीआई चौक तक गई। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत पैगंबर मोहम्मत के जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। इस पर्व का मुस्लिम समाज में विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद ही थे जिन्हें अल्लाह ने सबसे पहले पवि. कुरान अता की थी. फिर पैगंबर साहब ने पवित्र कुरान का संदेश जन-जन तक पहुंचाया. हजरत मोहम्मद साहब का कहना था कि सबसे नेक इंसान वही है, जिसमें मानवता होती है।
देखिए वीडियो: मनाया गया ईद-मिलादुन्नबी का पर्व ,बालको में मुस्लिम समुदाय के द्वारा निकाला गया जुलूस