acn18.com धमतरी/कोरबा, जशपुर कोरिया के साथ ही धमतरी वन मंडल के अमली डोंगरी क्षेत्र में हाथियों का कहर बरकरार हैं। 3 दंतैल हाथियों की उपस्थिति यहां पर काफी समय से बनी हुई है। ऐसे में लोग खौफ के साए में दिन गुजार रहे हैं। किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए वन विभाग अपनी ओर से कोशिश कर रहा है।
अमली डोंगरी के क्षेत्र में हाथियों की उपस्थिति के चलते लोगों का दिन का चैन और रात की नींद गायब हो गई है। हाथियों को आसपास में लगातार देखा जा रहा है जो तालाब से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में चहलकदमी करने में लगे हुए हैं। कई क्षेत्रों में नुकसान करने से लोगों का डरना स्वाभाविक है। इसलिए वन विभाग अपनी ओर से संसाधन के जरिए मुनादी कराने के साथ लोगों को सतर्क कर रहा है।
स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राहत देने के उद्देश्य से वन विभाग ने गजराज वाहन का उपयोग किया है। ऐसा करने से उनका डर कुछ हद तक कम किया जा रहा है। जिला पंचायत के सदस्य खूब लाल ध्रुव ने इस पर खुशी जताई और कहा कि उनकी पहल पर वन विभाग के अधिकारियों ने ध्यान दिया है।वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कनोजे ने बताया कि निश्चित रूप से इस इलाके में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। से बचने के उपाय पर काम किया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, उसका आकलन करने के साथ क्षतिपूर्ति की व्यवस्था भी कराई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हाथियों के अलावा कई जानवरों की वजह से लगातार नुकसान होना जा रही है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग के द्वारा जरूरी कोशिशों के नाम पर अब तक करोड़ों की राशि खर्च की जा चुकी है लेकिन नतीजे वैसे प्राप्त नहीं हुए जिसकी उम्मीद की जा रही थी।