ACN18.COM कवर्धा /कवर्धा जिले में पंडरिया के किसानों ने कवर्धा-बिलासपुर मार्ग पर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया। दरअसल पंडरिया में संचालित शुगर मिल में गन्ना बेचने वाले किसानों का करीब 46 करोड़ का भुगतान बकाया है। मगर मिल मैनेजमेंट भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है। प्रबंधन के इस रवैए से किसान काफी आक्रोशित हैं।
कवर्धा जिले में सरदार बल्लभ भाई पटेल शुगर मिल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले के किसानों ने पांच माह पूर्व पंडरिया के शुगर मिल में गन्ने की बिक्री की थी। महीनो बीत जाने के के बाद भी मिल प्रबंधन द्वारा 46 करोड़ का भुगतान रोक दिया गया है। मैनेजमेंट के अड़ियल रवैए से नाराज किसान और जोगी कांग्रेस के कार्यकताओ ने शुगर मिल के सामने कवर्धा-बिलासपुर मार्ग को घंटो तक चक्का जाम कर दिया। उनके मेहनत की कीमत चुकाने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
दरअसल जिले में दो शुगर मिल है एक मिल प्रबंधन द्वारा किसानों का भुगतान कर दिया गया है लेकिन पंडरिया शुगर मिल में गन्ना खरीदने के बाद अब तक किसानों को 46 करोड़ रुपये भुगतान नही किया गया है। आरोप है कि पंडरिया शुगर मिल प्रबन्धन द्वारा किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी जिद में अड़े रहे। वही शुगर मिल प्रबंधन ने किसानों को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर 8 करोड़ रुपये भुगतान कर दिया जायेगा। एक माह के भीतर किसानों को पूरा भुगतान कर दिया जाएगा,जिसके बाद प्रदर्शन को समाप्त किया गया।
फांसी लगाकर वृद्ध ने की खुदकुशी , कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला , मौत के कारणों का नही हुआ खुलासा