acn18.com कोरबा /जैसे-जैसे शरदेय नवरात्र के समाप्ती की तिथी नजदीक आते जा रही है वैस-वैसे इस पर्व को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रही है। शहर के अलग अलग क्षेत्रों में भव्य पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधी विधान से पूजा पाठ की जा रही है। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिती द्वारा गरबा रास का भी आयोजन किया गया है जिसमें ग्रेंड एसीएन न्यूज के संपादक कमलेश यादव अष्टमी के दिन मुख्य रुप से मौजूद रहे।
कोरबा जिले में शारदेय नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया ज रहा हैं। विभिन्न पूजा पंडालों में मां आदिशक्ति की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है जहां शाम ढलते ही गरबा रास का आयोजन शुरु हो जाता है। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर स्थित सर्वाजनिक दुर्गोत्सव समिती द्वारा भव्य रुप से दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जा रहा है। अष्टमी की रात ग्रेंड एसीएन न्यूज के संपादक कमलेश यादव यहां मुख्य रुप से मौजूद रहे। समिती के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया। इस दौरान मां दुर्गा की आरती के बाद गरबा की शुरुआत की गई जिसका कमलेश यादव ने लुत्फ भी उठाया। काफी देर तक वे यहां मौजूद रहे जिन्होंने इस आयोजन की जमकर तारीफ की।
कोरबा : दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत ,पाली थाना क्षेत्र की घटना ,पूरे गांव में पसरा मातम