spot_img

देखिए वीडियो : कोयला चोरी मामले के वीडियो को लेकर प्रदर्शन , कलेक्टोरेट घेरने जा रहे लोगों को रोका रास्ते में

Must Read

ACN18.COM कोरबा/ कोयला खदान से सरेआम चोरी का वीडियो वायरल होने की पुरानी घटना को लेकर बवाल जारी है। सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करने वाले पूर्व आईएएस ऑफिसर ओपी चौधरी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कुसमुंडा क्षेत्र के लोगों ने शहर में रैली निकाली। जिला प्रशासन कार्यालय के घेराव की उनकी योजना को पुलिस ने रास्ते में ही नाकाम कर दिया। यहां पर प्रदर्शनकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

- Advertisement -

हालांकि इस मामले को लेकर अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कोयला चोरी का वीडियो था कहां का। इससे पहले बाकी मोगरा थाना में पूर्व अधिकारी ओपी चौधरी के खिलाफ धारा 505 के अंतर्गत पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। अब इस मामले को लेकर कोयलांचल के लोगों ने कांग्रेस नेता तेज प्रताप सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली। उन्होंने बताया कि अधिकारी के बयान और वीडियो पर लोगों को आपत्ति है।

प्रदर्शन करने यहां पहुंचे लोग नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए आगे जा रहे थे ।लेकिन पुलिस ने पहले से ही वह समाधि चौराहे पर इंतजाम कर रखा था। इन सभी लोगों को यहां पर रोक लिया गया। यहां पर प्रशासन के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि लोगों ने कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस पर आगे संज्ञान लिया जाएगा।

याद रहे कुछ दिन पहले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोयला चोरी का एक वीडियो अपलोड किया गया था। दावा किया गया कि कोरबा जिले की खदान से जिसका संबंध है जिसके बाद आनन-फानन में जांच के आदेश दिए गए। इस मामले का निष्कर्ष अब तक नहीं निकल सका है जबकि इसी मसले को लेकर एक थाना और चौकी के इंचार्ज को बदल दिया गया।

व्यक्ति ने अपनी बगीचे में लगे दस पेड़ों को काट डाला , ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने शुरु की कार्रवाई

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कीचड़ में तब्दील हुआ गेवरा स्टेडियम,कार्यक्रम के आयोजन के कारण स्थिती हुई निर्मित,खिलाड़ियों में देखी गई नाराजगी

Acn18.com/एसईसीएल प्रबंधन के कारण गेवरा और दीपका क्षेत्र के क्रिकेट और फुटबॉल के खिलाड़ी इन दिनों काफी नाराज है।...

More Articles Like This

- Advertisement -