acn18.com कोरबा/आदिवासी समाज के अब सतनामी समाज भी अपने आरक्षण में कटौती की मांग को लेकर आंदेालन पर उतारु हो गया है। समाज के आरक्षण को 16 से 13 प्रतिशत कर दिया गया है जिसे लेकर सतनामी समाज ने आईटीआई चौक पर प्रदर्शन किया फिर रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रशासन के सक्षम अधिकार को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने अपना आरक्षण यथावत रखने की मांग की है।
प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आदिवासी समाज के आरक्षण में कटौती को लेकर गर्माया माहौल अभी शांत हुआ नहीं था,कि अब सतनामी समाज के आरक्षण में कटौती का मुद्दा हावी हो गया है। कहा जा रहा है,कि सतनामी समाज के आरक्षण में तीन प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। पहले इनका आरक्षण जहां 16 प्रतिशत था उसे काटकर 13 प्रतिशत कर दिया गया है। आरक्षण में कटौती से आक्रोशित सतनामी समाज के लोगों ने तानसेन चैक पर प्रदर्शन किया फिर रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे यहां पहुंचकर उन्होने प्रशासन के सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और समाज के आरक्षण को यथावत रखने की मांग की।
नायब तहसीलदार ने सतनामी समाज का ज्ञापन लिया और उनकी मांग को को सरकार तक पहुंचाने की बात कही। उनका कहना है,कि सरकार ही आरक्षण को लेकर अंतिम फैसला लेगी।
आरक्षण के मुद्दे पर फैसला लेने के लिए प्रदेश सरकार ने 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला लिया है। इसी सत्र में आदिवासियों के घटाए गए आरक्षण को फिर से बहाल करने संबंधी मसौदे पर चर्चा किया जाएगा। बहरहाल देखने वाली बात होगी,कि सतनामी समाज के आरक्षण को लेकर किस तरह का फैसला सामने आता है।
नेहरू नगर में चोरी करने के बाद आरोपी ने खुद को किया जख्मी, इस मामले में दो चोर मौके से फरार हुए