ACN18.COM रतनपुर/आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने और विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन रतनपुर में किया गया। पर्यावरण के खतरे को देखते हुए इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई। काफी संख्या में बच्चों और युवाओं ने इस रैली में हिस्सा लिया।
युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत रतनपुर में भी विश्व साइकिल दिवस रैली का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण साव सांसद बिलासपुर, रजनीश सिंह विधायक बेलतरा, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम उपस्थित रहे । अतिथियों द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। सांसद अरुण साव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर विभिन्न स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं को रवाना किया। छात्र छात्राओं के द्वारा साइकिल से स्वस्थ रहने व प्रदूषण मुक्ति का संदेश देते हुए नगर भ्रमण किया गया।
नगर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करने के बाद साइकिल रैली महामाया मंदिर परिसर पहुंची यहां पर इस कार्यक्रम का समापन किया गया आयोजकों के द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को शिल्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अतिथि ने बताया कि आज के दौर में पर्यावरण और फिटनेस के लिए साइकिल के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है।
डीजल पेट्रोल की दरों में बढ़ोतरी के कारण लोगों के सामने कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो रही हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि लोग अपने बजट में संतुलन बनाए रखने के लिए नए विकल्पों के तौर पर साइकिल को व्यवहार का हिस्सा बनाएं।
तीन आरोपियों के कब्जे से 7 बाइक बरामद , इनमें से दो बाइक कवर्धा जिले की, आरोपियों से पूछताछ जारी