छत्तीसगढ़ के कटघोरा ब्लॉक से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोटिया के समीप हाथी का एक बच्चा गड्ढे में गिर गया. वन विभाग की टीम ने उसे निकालने का प्रयास शुरू किया लेकिन यह कर्मी काफी भयभीत थे. कारण था हाथियों के झुंड का उस क्षेत्र को घेरे रखना.राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी. आवागमन करने वाले यात्रियों में भी दहशत थी इसका कारण एक वह हाथी था जो सड़क के किनारे लगी रेलिंग को काफी क्रोध में तोड़ते देखा गया. वन कर्मियों ने जेसीबी की मदद से हाथी के बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला और उसे ढकेल कर उस छोर पर ले गए जहां हाथियों का झुंड मौजूद रहकर अपने झुंड के एक सदस्य का गड्ढे से निकलने की प्रतीक्षा कर रहा था