acn18.com बालको / राख के परिवहन में लगी भारी वाहनों के परिचालन को बंद करने की मांग को लेकर लोगों ने बालको मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया। लोगों का आरोप है,कि भारी वाहनों के परिचालन से सड़क पर हमेशा हादसो का भय बना रहता है। न जाने कितनी जिंदगियां सड़क पर भारी वाहनों के नीचे दम तोड़ चुकी है। लोगों के प्रदर्शन से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
उर्जाधानी कोरबा में भारी वाहनों का परिचालन लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। रोजाना कहीं न कहीं भारी वाहनों के नीचे दबकर लोगों की जान जा रही है। समय समय पर लोग भी विरोध प्रदर्शन कर भारी वाहनों का परिचालन बंद करने की मांग करते है। ऐसा ही कुछ कोरबा के बालको क्षेत्र में देखने को मिला जहां राखड़ के परिवहन में लगी भारी वाहनों के परिचालन को बंद करने की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतर गए। मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने चक्काजाम कर दिया जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनो की लंबी कतार लग गई। लोगों का कहना है,कि दैत्याकार वाहनों के परिचालन से मार्ग पर रोज हादसो हादसों का भय बना रहता है। इस मार्ग पर कई बार हादसे भी हुए हैं,जिससे लोगों की जान भी गई है यही वजह है,कि स्थानीय लोग मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन हमेशा के लिए बंद करने की मांग कर रहे है।
लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए बालको थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाईश देने के प्रयास में जुट गई,लेकिन लोग टस से मस होने का नाम नहीं लिए। अपनी मांग को लेकर वे मौके पर ही जमे रहे। इस दौरान उन्होंने बालको प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की।