श्रीकांत पर बन चुकी है बॉलीवुड में फिल्म
अंगदान नेत्रदान करने वालों को प्रोत्साहित करने श्रीकांत आए रायगढ़
विधाता ने जिन्हें आंख से वंचित कर दिया उस श्रीकांत बोला ने हार नहीं मानी और मात्र 33 वर्ष की अवस्था में चार कंपनियों के डायरेक्टर और कई खेलों में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर दुनिया को अचंभित कर दिया है। श्रीकांत के अदम्य साहस और विजन को देखते हुए उनके जीवन पर एक फिल्म भी बनी जो खूब चल रही है। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के अत्यंत कृपा पात्र श्रीकांत ने रायगढ़ में नेत्रदानियों और अंगदानियों के सम्मान समारोह में शिरकत कर लोगों का मनोबल बढ़ाया.
हैदराबाद निवासी श्रीकांत बोला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में देवकी रामधारी फाउंडेशन द्वारा आयोजित देहदानियों और नेत्रदानियों के सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे। श्रीकांत ने उन परिवारों को सम्मानित किया जिनके परिजन ने अपना देहदान और अंगदान किया था. वे लोग भी सम्मानित किए गए जिन्होंने इस नेक और पवित्र कार्य के लिए संकल्प लिया है
इस अवसर पर ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्रीकांत बोला ने बताया कि वह जन्म से ही नेत्रहीन है इसलिए जानते हैं की आंखों में रोशनी न होने के कारण कैसी-कैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात व्यापार सामाजिक कार्य और खेल में अनेकों सफलताएं हासिल की. उन्होंने बताया कि वह भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय अब्दुल कलाम के अत्यधिक कृपा पात्र थे. स्वर्गीय कलाम के साथ श्रीकांत ने काफी काम किया। श्रीकांत का मानना है कि हमको बड़ा विजन लेकर चलना चाहिए सफलता हमें अवश्य मिलती है
श्रीकांत बोला ने बताया कि उनके जीवन पर श्रीकांत नामक फिल्म का निर्माण किया गया है जिसमें राजकुमार राव ने प्रमुख भूमिका निभाई है। श्रीकांत बताते हैं कि फिल्म में तो राजकुमार हीरो है लेकिन वास्तव में स्वयं भी बचपन से हीरो हूं ऐसा मेरे माता-पिता ही नहीं बल्कि स्वर्गीय कलाम साहब भी कहा करते थे
देवदान रक्तदान को प्रोत्साहित करने वाले इस भव्य कार्यक्रम में रायगढ़ एसपी कार्तिकेय गोयल जेएसपीएल के इ डी संजीव चौहान भारत विकास परिषद कोरबा के अध्यक्ष महेश गुप्ता समारोह के सूत्रधार दीपक डोरा उनकी धर्मपत्नी लता अग्रवाल छत्तीसगढ़ वा उड़ीसा के कई शहरों से आए देहदान नेत्रदान की घोषणा करने वाले समाजसेवी, कोरबा के रहवासी और भारत विकास परिषद के पदाधिकारी एम डी माखीजा, श्री कुदेशिया ,डॉक्टर संजय अग्रवाल, कमलेश यादव ,विष्णु शंकर मिश्रा , कविता सोनी समेत बड़ी संख्या में रायगढ़ के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।