acn18.com कोरबा / कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रबंधन के द्वारा उसे वार्ड बॉय को फिलहाल संबंधित क्षेत्र से हटा दिया गया है जिस पर एक मरीज से मारपीट करने का आरोप है । पीड़ित के परिजनों की ओर से इस मामले की शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से की गई थी । प्रबंधन ने जांच के बाद दंडात्मक कार्रवाई करने की भी जानकारी दी है।
ग्राम पंतोरा निवासी बिसाहू दास चौहान को उल्टी होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था,जहां ड्रिप लगाने को लेकर उपजे विवाद के बाद वार्ड ब्वॉय ने उससे मारपीट की। मरीज की पत्नी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के रुप में पदस्थ है,जिसने बताया,कि रात को यह घटना हुई है और उसने पुलिस से शिकायत कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
इस घटनाक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच कमेटी बना दी गई है जो अपना काम कर रही है। मेडिकल कॉलेज की अधीक्षक के डॉक्टर गोपाल कंवर ने बताया कि संबंधित मरिज की हरकतें ठीक नहीं होने की जानकारी मिली है। उसके द्वारा कुछ कर्मियों से दुर्व्यवहार किया गया था। इसके मौजूद अगर उससे मारपीट हुई है तो यह गलत है ।। जानकारी होने पर संबंधित वार्ड बॉय को मौके से हटाया गया है जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज में हुए घटनाक्रम की जानकारी यहां के प्रबंधन के साथ पुलिस को भी हो गई है। आने वाले दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं इसका इंतजार रहेगा