spot_img

आंगनवाड़ी कर्मियों को मोबाइल मिलने की प्रतीक्षा , सभी बच्चों का डेटा फीड करने का दबाव

Must Read

ACN18.COM कोरबा/ महिला और बाल विकास के क्षेत्र में काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की अपनी विशेष भूमिका साबित हो रही है। सरकार की अनेक योजनाएं इन कर्मचारियों के भरोसे संचालित हो रही हैं और इनके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने केंद्र से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर फीड करने को कहा जा रहा है लेकिन इसके लिए मोबाइल सबसे बड़ी बाधा है। कार्यकर्ता चाहती हैं कि जल्द ही सरकार मोबाइल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

- Advertisement -

कोरबा जिले में 2200 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन पांच विकासखंड के अंतर्गत परियोजना क्षेत्रों में हो रहा है। इनमें कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति की गई है। जबकि कुछ स्थानों मैं रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आईसीडीएस जरूरी प्रक्रिया अपना रहा है। जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले सभी बच्चों से संबंधित जानकारी और दूसरे विषयों के डाटा को मोबाइल पर फीड करने के लिए अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुए हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष वीणा साहू ने बताया कि सीमित मानदेय पर कार्यकर्ता कई घंटे काम कर रहे हैं। ऐसे में मोबाइल खरीदना और उसमें नेट पैक की व्यवस्था करना संभव नहीं है। मीणा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं को मोबाइल का वितरण सरकार के स्तर पर किया गया है। इसलिए कोरबा जिले में भी इस काम को पूरा करने के साथ सुविधा दी जानी चाहिए।

इस विषय को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की ओर से अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उनकी मांग है कि जब दूसरे क्षेत्रों में सुविधा देने को लेकर रुचि दी जा रही है तो कोरबा जिले मैं यह काम आखिर क्यों नहीं होना चाहिए।

जल जीवन मिशन के तहत 469 गांवों में शुरू होगी समूह जल प्रदाय योजना

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन:6 सुरक्षाकर्मियों को कुचलकर मारा, 100 से ज्यादा घायल; प्रदर्शकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

Acn18.com/पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो...

More Articles Like This

- Advertisement -