spot_img

छत्‍तीसगढ़ में 19 अप्रैल को होगी पहले चरण में बस्‍तर सीट पर वोटिंग, इन दिग्गजों की होगी परीक्षा

Must Read

ACN18.COM बस्तर / छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र है। इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बते तक मतदान होना है। इस सीट की चुनावी रण में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं। हालांकि, कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला है। इस बार 14 लाख 72 हजार मतदाता अपना वोट डालेंगे। मतदान के लिए इस बार 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो मतदान केंद्र संवेदनशील जगहों पर हैं वहां पर हेलीकाप्टर की मदद से मतदान दलों को पहुंचाया गया है।

- Advertisement -

भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला

छत्‍तीसगढ़ की बस्‍तर लोकसभा सीट पर मुख्‍य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। भाजपा ने महेश कश्‍यप को अपना उम्‍मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा महेश कश्‍यप को चुनौती देंगे। यहां 14.59 लाख मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

बस्‍त्‍र सीट पर 11 प्रत्याशी आमने-सामने

बस्‍तर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। बस्तर संसदीय सीट के चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। बतादें कि कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया था। एक अभ्यर्थी का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद 11 प्रत्याशी बच गए।

यहां वोटर पांच बजे तक डाल सकेंगे वोट

बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।

यहां सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान का समय निर्धारित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोंटा में मतदान दिवस 19 अप्रैल शुक्रवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा जिले में गोली चली, युवक के पीठ में घुसी गोली, घायल अस्पताल में , देखिए वीडियो 

कोरबा जिले की कानून व्यवस्था को न जाने किसकी नजर लग गई है जो हर रोज संगीनं घटनाओं का...

More Articles Like This

- Advertisement -