ACN18.COM जांजगीर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत क्षेत्र पामगढ़ एवं बलौदा में 23 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा। जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर,पुष्प भेंट कर मतदान दल को रवाना किया। वहीं मरवाही स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एम.ए. के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्रवासियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। यह प्रदर्शन 23 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराना था।
More Articles Like This
- Advertisement -