spot_img

राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू:कमला के लिए भारत में हो रही पूजा, मस्क बोले- ट्रम्प हारे तो ये आखिरी चुनाव होगा

Must Read

अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से भारतवंशी कमला हैरिस मैदान में हैं। कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, वहीं ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।

- Advertisement -

भारतवंशी कमला हैरिस की जीत के लिए दक्षिणी भारत के राज्यों में लोग पूजा कर रहे हैं। वहीं, चुनाव में ट्रम्प का समर्थन कर रहे एलन मस्क ने कहा कि अगर इस चुनाव में ट्रम्प हारते हैं तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा। मस्क ने कहा कि अगर हम ट्रम्प को नहीं चुनेंगे तो देश में लोकतांत्रिक सिस्टम खत्म हो जाएगा और सिर्फ एक ही डेमोक्रेटिक पार्टी बचेगी।

ट्रम्प ने सोमवार की रात मिशिगन में अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मुकाबला कमला हैरिस से नहीं बल्कि डेमोक्रेटिक पार्टी के ‘राक्षसी सिस्टम’ से है। ट्रम्प ने अपने समर्थकों को घरों से निकलने और वोट करने को कहा।

CNN के मुताबिक इस चुनाव में करीब 8.2 करोड़ यानी 40% वोटर्स पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिए वोट कर चुके हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -