spot_img

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से होम वोटिंग कराने घर पहुंची टीम

Must Read

acn18.com मध्यप्रदेश/खुरई। MP Elections 2023 : मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के अनुसार इस बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे बुजुर्गों को घर से वोट डालने की सुविधा दी गई है जो मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते हैं। खुरई विधानसभा में ऐसे 336 वोटर वेलेट पेपर से मतदान करेंगे।

- Advertisement -

निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के अनुसार इस बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे बुजुर्गों को घर से वोट डालने की सुविधा दी गई है जो मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते हैं। खुरई विधान सभा में ऐसे 336 वोटर वेलेट पेपर से मतदान करेंगे। खुरई में भी मतदान प्रारंभ हो गई है। खुरई विधानसभा में ऐसे मतदाताओं का मतदान कराने के लिए कुल 24 टीमों का गठन किया गया, जो घर-घर जाकर मतदान करायेंगे। टीमों द्वारा घर में ही वोटर के पास मतदान केंद्र की तरह माहौल बनाकर गोपनीय तरीके से मतदान करायेंगे। जिसके बाद उनके सील बंद लिफाफे। निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में ट्रेजरी में सुरक्षित रखे जायेंगे। जो गणना के दिन संबंधित विधानसभा के गणना स्थल पर भेजे जायेंगे। खुरई में पहले मतदाता का मतदान टीम ने स्वागत व सम्मान करते हुए मतदान कराया। मतदाताओं ने भी चुनाव आयोग की इस पहल की सराहना की।

प्रदेश के कई मतदान केंद्रों में EVM मशीन खराब, पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लगी लंबी लाइन

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

फांसी लगाकर व्यक्ति ने कर ली खुदकुशी,लंबी बीमारी से था परेशान

Acn18.com/लंबी बीमारी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है...

More Articles Like This

- Advertisement -