acn18.com जांजगीर / जांजगीर चांपा जिले में निजी क्षेत्र की बिजली परियोजना केएसके महानदी पावर के विरोध में ग्रामीणों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। उनकी शिकायत है कि पावर प्लांट की स्थापना के बाद से लगातार इलाके में दुर्घटना हो रही है। कई प्रकार की समस्याएं भी सामने आ रही है। समाधान करने के बजाय प्रबंधन केवल झूठे वादे करने में लगा हुआ है।
निजी क्षेत्र की बिजली परियोजना के कारनामे के कारण आसपास के ग्रामीण काफी नाराज है। उन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान नहीं होने से नाराज होकर क्षेत्र में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के द्वारा प्लांट गेट के सामने उपस्थिति दर्ज कराते हुए नारेबाजी की गई । इस दौरान आने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदर्शन करने वाले लोगों ने बताया कि प्रबंधन की ओर से अस्पताल निर्माण करने की बात कही गई थी, जिस पर अब तक कोई काम नहीं किया गया। महुदा देम को पाठ देने से समस्या हो रही है। हमने तय किया है कि जब तक इन मांगों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, कंपनी प्रबंधन को राहत देने के बारे में विचार नहीं किया जाएगा।
जांजगीर चांपा जिले में निजी क्षेत्र की बिजली परियोजना की वजह से प्रभावित क्षेत्र के दायरे में आने वाले लोग कुल मिलाकर मुसीबत झेलने को मजबूत है। लोगों का आरोप इस बात को लेकर भी है कि उन्होंने अपनी मुश्किलों को लेकर न केवल प्रबंधन बल्कि जिला प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया है । अधिकारियों की ओर से केवल आश्वासन दिया गया लेकिन किसी प्रकार से ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यही कारण है कि परियोजना प्रबंधन का मनोबल मनमानी करने को लेकर बढ़ता जा रहा है।