acn18.com एमसीबी /प्रदेश के एमसीबी जिले में एकलव्य आवासीय विद्यालय को लेकर ग्राम चांटी के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। बताया जा रहा है,कि एकलव्य आवासी विद्यालय ग्राम जमथान के नाम पर स्वीकृति हुआ है लेकिन उसका संचालन जनकपुर में किया जा रहा है,जिसे लेकर ग्रामीण काफी विरोध कर रहे है। बताया जा रहा है,कि जमथान का हाई स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है लिहाजा यहां स्कूल की काफी आवश्यकता है। इतना ही नहीं जमथान में पर्याप्त सरकारी जमीन भी है,इस लिहाज से एकलव्य स्कूल भवन यहीं बनना चाहिए।
एकलव्य आवासीय विद्यालय को लेकर ग्राम चांटी के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -