spot_img

हाथी को देख सहमा ग्रामीण, भागने के दौरान गिरकर जख्मी

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा।जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का आतंक जारी यहां के पसान रेंज में खेत की रखवाली करने गए एक ग्रामीण को दंतैल हाथी ने दौड़ा कर हमला करने का प्रयास किया भागने के फेर में ग्रामीण गिर कर घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को सुबह 6:बजे के लगभग यह घटना घटित हुई जिसमें पनगंवा निवासी गुलाब सिंह पिता रूपसाय उम्र 56 वर्ष नामक ग्रामीण घायल हो गया । बताया जाता है कि वह अपने खेत में रखवाली करने गया था। तभी वहां पर एक दंतैल हाथी आ धमका हाथी ने गुलाब सिंह को सामने देख उस पर हमला करने का प्रयास किया । हाथी को अपनी ओर आता देख एवं खतरा को भापकर गुलाब सिंह भागने लगा इस प्रयास में वह गिरकर घायल हो गया । इसकी जानकारी क्षेत्र में मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को दी, जिस पर परिजनों ने वन विभाग को सूचित किया । घायल ग्रामीण के परिजनों की सूचना पसान रेंजर रामनिवास दाहयत के नेतृत्व में वन अमला मौके पर पहुंचे और सरकारी एंबूलेंस बुलाकर घायल को उपचार के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्स केन्द्र भेजवाया जहां उपचार जारी है। डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि घायल व्यक्ति के उपचार केलिए वन विभाग द्वारा तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है। कटघोरा वन मंडल में वर्तमान में 49 हाथी विचरण कर रहे है। जिसमें 8 हाथी पसान रेंज में , 32 व 9 हाथियों का दो दल एतमा नगर रेंज के गुरसिया व मंडई क्षेत्र में अलग-अलग घूम रहा है।

इमलीडुग्गु से आरोपी गिरफ्तार,आत्महत्या के लिए किया मजबूर मित्र को

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में ज्यादा वोटिंग के मायने क्या?:फर्स्ट फेज में 2.25 और दूसरे चरण में 1.3 प्रतिशत ज्यादा हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण की चार लोकसभा सीटों बस्तर, कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में मतदान हो चुका...

More Articles Like This

- Advertisement -