acn18.com कोरबा। पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश राज्य और वेस्टर्न कोलफील्ड्स के समय में कोरबा की मानिकपुर कोयला खदान के लिए अर्जित की गई जमीन के मामले में अब जाकर सरकारी तंत्र ने सुध ली है। कोरबा के नजदीक भिलाई खुर्द गांव की जमीन को लेकर कहां जा रहा है कि इसका अर्जन 60 के दशक में हो चुका है। लेकिन कई प्रकार की प्रक्रियाएं अटकी हुई है। 22 दिसंबर को यहां जमीन की नापजोक करने के लिए तहसीलदार और पटवारी के साथ सरकारी अमला पहुंचा जिस गांव के लोगों ने भारी विरोध करते हुए चलता कर दिया। इनमे कोरबा तहसीलदार और 3 हल्के के पटवारी शामिल थे। भूविस्थापित कल्याण समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया कि दादर खुर्द, रापाखर्रा, भिलाई खुर्द ढेलवाडीह कर्रानारा बरबसपुर के सभी ग्रामवासियों ने गाव की जमीन छोड़ने के इस मसले पर विरोध जताया। भविष्य में जब तक स्थानीय लोगों को रोजगार एवम अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी, तब तक विरोध किया जायेगा।
जमीन नापने आए सरकारी कर्मियों को चलता किया ग्रामीणों ने…देखिए वीडियो
More Articles Like This
- Advertisement -