जैजैपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कचंदा में अवैध मकान निर्माण किया जा रहा था ।जब सरपंच ने कहा कि निर्माण स्टे लगा हुआ है उसके उपरांत भी लेंटर कर रहे हो उसी समय तहसीलदार एन के सिंहा भी पहुंचे जिन्होंने निर्माण कार्य रोकने कहा तो अवैध निर्माण करने वाले ग्रामीणों ने तहसीलदार का मोबाइल छीन लिया। सरपंच का भी मोबाइल छीन कर मारपीट भी किया। यही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने तहसीलदार एवं सरपंच के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया और शाम को थाने जैजैपुर का घेराव कर दिया ।
सरपंच पक्ष एवं अवैध निर्माण करने वाले दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे ।शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत तहसीलदार एव सरपच ने जैजैपुर आरक्षित केंद्र में दर्ज कराया ।
अब देखना है की बेजा कब्जाधारी भारी पड़ते हैं या प्रशासन । अवैध बेजा कब्जाधारी एकजुट होकर शासन प्रशासन को ही आंख दिखाने में लगे हुए हैं । अब समय ही बताएगा कि किसका पलडा भारी पड़ता है