Acn18.com/हाथी के उत्पात से परेशान कोरबा जिले में पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के करीब 70 गांव के ग्रामीणों ने एक बार फिर से प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। हाथियों के आतंक को रोक पाने में जिस तरह से प्रशासन विफल हुआ है उससे आक्रोशित होकर 18 सितंबर को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने चोटिया बाजार भांटा में धरना प्रदर्शन किया था,जिसके बाद प्रशासन ने एसडीएम के नेतृत्व में वार्ता का आयोजन किया था। वार्ता के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से ग्रामीणों ने बैठक का बहीष्कार कर दिया और आने वाले समय पर उग्र आंदोलन करने के साथ ही चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है,क प्रशासन ने बैठक बुलाकर केवल और केवल खानापूर्ती की है। हाथियों ने उनका जीना दुभर कर दिया है। फसलों को उनके द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है,जिसका मुआवजा नाममात्र का दिया जाता है।
हाथियों से प्रभावित ग्रामीण करेंगे उग्र आंदोलन,प्रशासन के साथ वार्ता हुई विफल,पिछले दिनों 70 गांव के ग्रामीणों ने किया था धरना प्रदर्शन
More Articles Like This
- Advertisement -