Acn18.com/कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक जारी है,जिससे ग्रामीणों की जान हमेशा सांसत में फंसे रहती है। ऐसी ही एक घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में सामने आई जहां एक ग्रामीण जंगली जानवर के हमले में घायल हो गया है। पूछताछ के दौरान ग्रामीण भोला सिंह ने बताया,कि वह पतुरियाडांड गांव का निवासी है,और जंगल में बकरियां चराने के लिए गया हुआ था इसी दौरान उस पर हमला हो गया। ग्रामीण ने बताया,कि बाघ ने उसे घायल किया है जबकि वन विभाग का कहना है,कि लकड़बग्घे के हमले में ग्रामीण घायल हुआ है। अब हमला किस जानवर ने किया है यह जांच का विषय है।
जंगली जानवर के हमले में ग्रामीण घायल,जानवर बाघ या फिर लकड़बग्घा जांच का विषय
More Articles Like This
- Advertisement -