acn18.com कोरबा / गर्मी का आगाज होने के साथ ही कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या विकराल होते जा रही है। ग्राम पंचायत देवपहरी के आश्रित ग्राम जाताडांड में लगे बोर को असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है,जिससे आम जनता को तो परेशान होना पड़ ही रहा है,वहीं स्कूल में भी समस्या निर्मित हो गई। समस्या समाधान को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को पत्र लिखा है। उम्मीद की जानी चाहिए,कि बोर का सुधारीकरण जल्द हो जाएगा।
