गांधी जयंती से एक दिन पहले यानी कि 1 अक्टूबर को केंद्र सरकार देशभर में स्वच्छता अभियान (Swachhata Hi Seva Campaign) चला रही है. पीएम मोदी ने देसवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत की स्वच्छता देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसमें जनभागीदारी बहुत ही अहम है. यही वजह है कि पार्टी के नेता भी स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. देश के कई हिस्सों से स्वच्छता अभियान की तस्वीरें सामने आई हैं.
इस स्वच्छता अभियान में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी, देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.जेपी नड्डा दिल्ली की अंबेडकर बस्ती में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए.उनके साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं. उन्होंने यकीन जताया कि महात्मा गांधी के इस स्वच्छता अभियान को उसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.
#WATCH | BJP National President JP Nadda and Union Minister Meenakashi Lekhi participate in 'Swacchta Abhiyan' (cleanliness drive) in Delhi. pic.twitter.com/XZp2WsdlC2
— ANI (@ANI) October 1, 2023