कोरबा:: कोरबा के दीपका खदान के पार्किंग से कोयलाकर्मी की बाइक अज्ञात नकाबपोश ने पार कर दी । बताया जा रहा है कि दीपिका खदान में सावेल ऑपरेटर दूजेराम की बाइक क्रमांक CG 12 N 3611 को अज्ञात युवक ने पार कर दी। ड्यूटी समाप्त कर जब दूजेराम पार्किंग स्थल पर पहुंचे तब उनकी गाड़ी वहा नही थी। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर एक युवक बाइक को चुराता नजर आया। फिलहाल मामले की शिकायत दीपका थाने में दर्ज कराई गई है।
VIDEO: दीपका खदान के पार्किंग से कर्मी की बाइक पार, CCTV करने में चोर की करतूत हुई कैद, दीपका थाने में मामला दर्ज
More Articles Like This
- Advertisement -