spot_img

VIDEO: कुख्यात चोर सूरज हथठेल और उनके सहयोगियों की निकाली गई जुलूस, बदमाश के आतंक से थर्राए बस्तीवासी सैकड़ो की संख्या में हुए शामिल,, देखिये वीडियो

Must Read

कोरबा। बुधवारी क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने आदतन बदमाश सूरज हथठेल एक बार पुलिस की शिकंजे में फंस गया है। बीती रात बुधवारी में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने जब लोग मशगूल थे तब सूरज एक घर को अपना निशाना बनाया।घर का ताला तोड़कर कई सामानों की चोरी कर ली थी। सुबह सुबह घटना के आम होने के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

- Advertisement -

मकान मालिक बुधवारी निवासी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई पंप हाउस में रहता है वो और उसकी माँ बिलासपुर गए हुए थे आज उसके छोटे भाई के बेटे का जन्मदिवस है वो और उसकी माँ सुबह जब सुबह बिलासपुर से कोरबा पहुचे और बुधवारी निवासी स्थल पहुचे तो देखा कि घर का चारों कमरे का ताला टूटा हुआ है उसने इसकी सूचना तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस को दी।

मकान मालिक राजेन्द्र को उसके ही घर के पास रहने वाले आदतन बदमाश सूरज हथठेल के ऊपर था पुलिस सूरज को पहले से चोरी के मामले में पकड़े तलाश कर ही रही थी और वो फरार था रात में मोहल्ले वालों ने उसे घर पर देखा था। पुलिस जब सूरज हथठेल को हिरासत में लेने के लिए उसके घर गयी तो वो खुद को पहले एक कमरे में बन्द कर दिया।पुलिस उसे पकड़ने चारों तरफ घेराबंदी की। पुलिस ने उसे पकड़ने घर का छज्जा तोड़कर पकड़ना चाहा तो उसने पहले फिनाइल का सेवन कर लिया उसके बाद चाकू से खुद पर हमला कर घायल कर लिया यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा।पुलिस सूरज को बार-बार कहती रही कि दरवाजा खोलो खुद को पुलिस के हवाले कर दे लेकिन वह कई घंटों तक दरवाजा नहीं खोला जब उसे लगा की अब वो पुलिस के कब्जे से नही बच सकेगा तब उसने दरवाजा खोला और पुलिस ने उस धरदबोचा।

सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सूरज हाथठेल ने उसके ही घर के बगल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था इस मामले में उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य तीन साथियों के नाम बताये जो चोरी में शामिल थे बुधवारी निवासी चन्द्रशेखर सिदार उर्फ करिया दाऊ, राजू बेलेरिया और एक नाबालिग शामिल है।पुलिस ने सूरज, चंद्रशेखर और नाबालिग को पकड़ा है राजू फरार है उसकी तलाश जारी है।

कुख्यात आरोपी सूरज के खिलाफ चोरी लूट और मारपीट समेत 16 मामले पुलिस के पास

पुलिस ने यह भी बताया कि सूरज से खिलाफ शहर के थाना चौकियों में 16 मामले है जिसमें सूरज और उसके अन्य साथियों ने लूट चोरी मारपीट समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है।

सूरत से घर से निकलते ही लोग कर लेते हैं अपने दरवाजे बंद

लगातार कई सालों से चोरी और मारपीट तो घटना का अंजाम देने वाले सूरज जब घर से निकलता है तब बस्ती वासी अपने अपने दरवाजे बंद कर लेते हैं उन्हें डर लगने लगता है कि कब आकर वह किसी घटना को अंजाम ना दे डाले।

पुलिस ने कुख्यात आरोपी कब है खत्म करने निकाला उसके ही बस्ती में रैली

सूरज हथठेल और चंद्रशेखर उर्फ दाऊ की भय खत्म करने पुलिस ने सीएसईबी चौकी से उसके निवास स्थान बुधवारी बस्ती तक पैदल जुलूस रैली निकाली गई।इस रैली में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव, रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू, मानिकपुर चौकी प्रभारी लालन पटेल समेत थाना चौकी के पुलिस कर्मी मौजूद थे जब दोनों को बुधवारी गणेश पंडाल पहुंचे तो पहले से ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे समेत बुजुर्ग मौजूद थे और उन्होंने पुलिस के सामने ही सूरज के सारे कारनामे उन्हें बताएं कि वह उससे कितना परेशान थे। लोगों ने इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली और कोरबा पुलिस की जयकारे लगाए।

आरोपी के भय को खत्म करने पुलिस वालों ने बस्ती वासियों के साथ उसका फोटो खिंचवा या और इस तस्वीर को लेने बच्चे महिलाएं समेत बड़े बुजुर्ग ने अपने मोबाइल पर उसका फोटो वीडियो बनाया जिसको सभी जम कर सकता याद कर रहे हैं ताकि इस तरह का कुख्यात आरोपी दोबारा ना पनप सके।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -