कोरबा। बुधवारी क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने आदतन बदमाश सूरज हथठेल एक बार पुलिस की शिकंजे में फंस गया है। बीती रात बुधवारी में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने जब लोग मशगूल थे तब सूरज एक घर को अपना निशाना बनाया।घर का ताला तोड़कर कई सामानों की चोरी कर ली थी। सुबह सुबह घटना के आम होने के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
VIDEO: कुख्यात चोर सूरज हथठेल और उनके सहयोगियों की निकाली गई जुलूस, बदमाश के आतंक से थर्राए बस्तीवासी सैकड़ो की संख्या में हुए शामिल,, देखिये वीडियो pic.twitter.com/avIQSIxBr6
— acn18.com (@acn18news) September 13, 2022
मकान मालिक बुधवारी निवासी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई पंप हाउस में रहता है वो और उसकी माँ बिलासपुर गए हुए थे आज उसके छोटे भाई के बेटे का जन्मदिवस है वो और उसकी माँ सुबह जब सुबह बिलासपुर से कोरबा पहुचे और बुधवारी निवासी स्थल पहुचे तो देखा कि घर का चारों कमरे का ताला टूटा हुआ है उसने इसकी सूचना तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस को दी।
VIDEO: कुख्यात चोर सूरज हथठेल और उनके सहयोगियों की निकाली गई जुलूस, बदमाश के आतंक से थर्राए बस्तीवासी सैकड़ो की संख्या में हुए शामिल,, देखिये वीडियो pic.twitter.com/0b4J5x4Daz
— acn18.com (@acn18news) September 13, 2022
मकान मालिक राजेन्द्र को उसके ही घर के पास रहने वाले आदतन बदमाश सूरज हथठेल के ऊपर था पुलिस सूरज को पहले से चोरी के मामले में पकड़े तलाश कर ही रही थी और वो फरार था रात में मोहल्ले वालों ने उसे घर पर देखा था। पुलिस जब सूरज हथठेल को हिरासत में लेने के लिए उसके घर गयी तो वो खुद को पहले एक कमरे में बन्द कर दिया।पुलिस उसे पकड़ने चारों तरफ घेराबंदी की। पुलिस ने उसे पकड़ने घर का छज्जा तोड़कर पकड़ना चाहा तो उसने पहले फिनाइल का सेवन कर लिया उसके बाद चाकू से खुद पर हमला कर घायल कर लिया यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा।पुलिस सूरज को बार-बार कहती रही कि दरवाजा खोलो खुद को पुलिस के हवाले कर दे लेकिन वह कई घंटों तक दरवाजा नहीं खोला जब उसे लगा की अब वो पुलिस के कब्जे से नही बच सकेगा तब उसने दरवाजा खोला और पुलिस ने उस धरदबोचा।
VIDEO: कुख्यात चोर सूरज हथठेल और उनके सहयोगियों की निकाली गई जुलूस, बदमाश के आतंक से थर्राए बस्तीवासी सैकड़ो की संख्या में हुए शामिल,, देखिये वीडियो pic.twitter.com/lNy0wBIaen
— acn18.com (@acn18news) September 13, 2022
सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सूरज हाथठेल ने उसके ही घर के बगल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था इस मामले में उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य तीन साथियों के नाम बताये जो चोरी में शामिल थे बुधवारी निवासी चन्द्रशेखर सिदार उर्फ करिया दाऊ, राजू बेलेरिया और एक नाबालिग शामिल है।पुलिस ने सूरज, चंद्रशेखर और नाबालिग को पकड़ा है राजू फरार है उसकी तलाश जारी है।
VIDEO: कुख्यात चोर सूरज हथठेल और उनके सहयोगियों की निकाली गई जुलूस, बदमाश के आतंक से थर्राए बस्तीवासी सैकड़ो की संख्या में हुए शामिल,, देखिये वीडियो pic.twitter.com/JVCrrbxONw
— acn18.com (@acn18news) September 13, 2022
कुख्यात आरोपी सूरज के खिलाफ चोरी लूट और मारपीट समेत 16 मामले पुलिस के पास
पुलिस ने यह भी बताया कि सूरज से खिलाफ शहर के थाना चौकियों में 16 मामले है जिसमें सूरज और उसके अन्य साथियों ने लूट चोरी मारपीट समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है।
सूरत से घर से निकलते ही लोग कर लेते हैं अपने दरवाजे बंद
लगातार कई सालों से चोरी और मारपीट तो घटना का अंजाम देने वाले सूरज जब घर से निकलता है तब बस्ती वासी अपने अपने दरवाजे बंद कर लेते हैं उन्हें डर लगने लगता है कि कब आकर वह किसी घटना को अंजाम ना दे डाले।
पुलिस ने कुख्यात आरोपी कब है खत्म करने निकाला उसके ही बस्ती में रैली
सूरज हथठेल और चंद्रशेखर उर्फ दाऊ की भय खत्म करने पुलिस ने सीएसईबी चौकी से उसके निवास स्थान बुधवारी बस्ती तक पैदल जुलूस रैली निकाली गई।इस रैली में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव, रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू, मानिकपुर चौकी प्रभारी लालन पटेल समेत थाना चौकी के पुलिस कर्मी मौजूद थे जब दोनों को बुधवारी गणेश पंडाल पहुंचे तो पहले से ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे समेत बुजुर्ग मौजूद थे और उन्होंने पुलिस के सामने ही सूरज के सारे कारनामे उन्हें बताएं कि वह उससे कितना परेशान थे। लोगों ने इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली और कोरबा पुलिस की जयकारे लगाए।
VIDEO: कुख्यात चोर सूरज हथठेल और उनके सहयोगियों की निकाली गई जुलूस, बदमाश के आतंक से थर्राए बस्तीवासी सैकड़ो की संख्या में हुए शामिल,, देखिये वीडियो pic.twitter.com/YFeJMUY1jU
— acn18.com (@acn18news) September 13, 2022
आरोपी के भय को खत्म करने पुलिस वालों ने बस्ती वासियों के साथ उसका फोटो खिंचवा या और इस तस्वीर को लेने बच्चे महिलाएं समेत बड़े बुजुर्ग ने अपने मोबाइल पर उसका फोटो वीडियो बनाया जिसको सभी जम कर सकता याद कर रहे हैं ताकि इस तरह का कुख्यात आरोपी दोबारा ना पनप सके।
VIDEO: कुख्यात चोर सूरज हथठेल और उनके सहयोगियों की निकाली गई जुलूस, बदमाश के आतंक से थर्राए बस्तीवासी सैकड़ो की संख्या में हुए शामिल,, देखिये वीडियो pic.twitter.com/WveU2Smtt0
— acn18.com (@acn18news) September 13, 2022