spot_img

VIDEO: बुधवारी बायपास मार्ग से आईल भरा टैंकर हुआ लीक, सड़क पर फिसलन होने से कई लोग हादसे का शिकार, किसी का टूटा पैर,तो कोई हुआ लहुलुहान

Must Read

बुधवारी बाजार बायपास मार्ग पर आॅईल से भरे टैंकर के लीक हो जाने के कारण पूरे मार्ग पर आॅईल फैल गया। मार्ग पर फिसलन होने के कारण कई लोग हादसे का शिकर हो गए। सड़क पर गिरने से कई लोगों को गंभीर चोट भी लगी है जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हरकत किसने की है इस बात का पता नहीं चल सका है। हादसे में और कोई घायल न हो इसके लिए पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही रही है।

- Advertisement -

आॅईल से भरे अज्ञात टैंकर चालक की लापरवाही के कारण बुधवारी बाजार बायपास मार्ग पर गई लोग हादसे में का शिकार हो गए और उन्हें गंभीर चोट भी लगी। टैंकर से आॅईल के लीक होने जाने के कारण मार्ग पर काफी फिसलन हो गई जिससे मार्ग से आने जाने वाले लोग एक के बाद एक गिरते चले गए। हादसे में किस का पैर टूटा तो किसी का हाथ। कई लोग तो लहलुहान भी हो गए। दुर्घटना होने की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम के साथ ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और लोगों को सावधान करते नजर आए। हादसे में घायल लोगों को एंबुलेस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने बताया,कि मार्ग पर फिसलकर गिरने से करीब 30 लोगो को चोटें आई है।
इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है इस बात का पता नहीं चल सका है। लेकिन जिस किसी ने भी यह हरकत की है उसके खिलाफ कार्रवाई जरुरी होनी चाहिए क्योंकि सड़क पर आॅईल के रिसाव होने से काफी लोग हताहत हुए हैं और उन्हें गंभीर चोट भी लगी है। फिलहाल पुलिस उस टैंकर की तलाश कर रही है जिसने सड़क पर आईल लीक किया है।

 

सर्वाइकल कैंसर से बचने अब महिलाओं को लगेगा स्वीदेशी टीका ‘क्वैड्रीलेंट’

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -