बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बागमती नदी में हुए नाव हादसे का वीडियो सामने आया है। इसमें लोग बच्चों को बचाने के लिए चीख रहे हैं। कुछ लोग नदी में कूदते भी हैं। एक नाव बचाने के लिए आती है। कुछ बच्चों को बचाया भी जाता है। लेकिन इस दौरान एक-एक करके 12 जिंदगियां नदी में समा जाती हैं। इनमें से अब तक 3 की बॉडी मिली है। 9 की तलाश जारी है।
मधुरपट्टी गांव के नजदीक नदी में गुरुवार को एक नाव पलट गई थी। इसमें बच्चों समेत 32 लोग सवार थे। ग्रामीणों ने 20 लोगों को बचा लिया, लेकिन 12 लोग नदी में डूब गए और तेज बहाव में बह गए। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे, जो स्कूल जा रहे थे। इनकी तलाशी के लिए SDR की टीम ने 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पहला शव 4 साल की बच्ची का मिला, एक लड़का बच्चों को बचाते डूबा