Acn18.com/सावन का महीना अपना स्वाभाविक रूप दिखाने लगा है. 2 दिनों से हो रही बरसात ने कोरबा वासियों को भी हलकान कर के रख दिया है. दर्री बांध से छोड़ा हुआ पानी हसदेव नदी के किनारे बसे लोगों के लिए आफत बन गया है. सीतामढ़ी क्षेत्र में कई घर पानी की चपेट में आ गए हैं.काफ़ी मवेशी भी पानी में फंस गए हैं ऐसा प्रभावित परिवारों द्वारा बताया जा रहा है. पानी की चपेट में आए लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग हमेशा दरी बांध से पानी छोड़ने से पूर्व मुनादी कराता था किंतु इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. डेम से छूटा पानी और अहिरन नदी व अन्य नालों से होकर आने वाला पानी हसदेव नदी के जलस्तर को बढ़ा रहा है.
हसदेव नदी के किनारे बसे लोगों के ऊपर आफत आने के अलावा शहरी इलाके की कई बस्तियों में जलजमाव हो गया है. नाली से पानी ना निकलपाने के कारण कई लोगों के घरों मे पानी भर गया है.
कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की भी हालत अच्छी नहीं है. कुदमुरा श्याम मार्ग पर नदी का पानी अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. लगभग एक दर्जन गांव इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जिल्गा बरपाली गिरारी गिधकुआरी कटकोना बासीन अमलडीहा चिर्रा समेत अनेक गांव जलजमाव की चपेट में आ गए हैं.