spot_img

VIDEO: सफ़ेद घरेलू चूहे को बनाया कोबरा ने शिकार,परिवार के घर रहते हैं कई बेजुबान जी

Must Read

छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला अनेक दुर्लभ जीव जन्तु के लिए जाना जाता हैं कोरबा का जंगल इन जीवों को अनुकूल वातावरण प्रदान करता हैं उसके साथ ही जिले के लोग भी इन जीवों को बचाने में भरपूर सहयोग करते हैं जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मुसीबत में फंसे ऐसे जीवों को देखती ही जीव जन्तु प्रेमियों या वन विभाग को तत्काल जानकारी देते हैं साथ ही जिले में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो बेजुबान जीवों को अपने घरों में सहारा देते हैं पर वहीं कभी कभी उनके लिए मुसीबत भी बन जाता हैं ऐसा ही मामला आज सुबह 10 बजे के आस पास खरमोरा में सुशील त्रिपाढी के घर एक भारतीय नाग घूस आया और पाले हुए खुबसूरत सफ़ेद घरेलू चूहे को अपना शिकार बना लिया जिसको दिखने पर घर वालों के हाथ पैर फूल गए साथ ही काफ़ी दुखी हुए पर उसको बचने में लाचार महसूस करने लगे फिर फेसबुक से वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद जितेन्द्र सारथी अपने टीम राजू और सौरव के साथ मौके स्थल पर पहुंचे फिर बड़ी सावधानी से कोबरा को रेस्क्यू किया, कोबरा को पकड़ते ही मुंह में पकड़े चूहे को छोड़ दिया जिसके पश्चात डिब्बे में बंद किया तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सास ली साथ ही घर की महिला ने बताया हम अपने घर में काफ़ी सारे सफ़ेद चूहे, गिलहरी, कुत्ते पाल रखा हैं और उनकी देख भाल करते हैं तो अच्छा लगता हैं निश्चित ही ऐसे परिवार आज के समय में बहुत कम हैं ऐसे परिवार से समाज को सिखने की आवश्कता हैं, रेस्क्यू किए गए कोबरा को आखिरकार जंगल में छोड़ दिया गया।

- Advertisement -

जितेन्द्र सारथी ने बताया समाज में ऐसे लोग भी हैं जो बेजुबान जीवों को निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं, ऐसे लोग समाज के लिए एक उदहारण हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -