spot_img

15 अप्रैल तक होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Must Read

acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं (10th 12th Board Exam) का परिणाम संभवत: 10 मई को जारी हो सकता है, जो छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि सीजीबाएसई की तरफ से बोर्ड परीक्षा के परिणाम की तारीखों के बारे में कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

- Advertisement -

दरअसल छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा एक मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किए गए। 10वीं की परीक्षा दो मार्च शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त हुई। जबकि 12वीं की परीक्षा एक मार्च से 23 मार्च हुई। बोर्ड परीक्षा अन्य सालों की तुलना में इस बार जल्द ही समाप्त हो गया। बोर्ड परीक्षा जल्द खत्म होने के साथ ही इस बार मार्च में मूल्याकंन भी शुरू कर दिया गया।

15 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी मूल्यांकन की प्रक्रिया

माना जा रहा है कि 15 अप्रैल तक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग के सचिव ने भी दिशा-निर्देश जारी किया है। अभी प्रदेश में 10वीं और 12वीं के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 36 केंद्र बनाए गए है। इसके लिए 18 हजार से अधिक शिक्षक लगे हुए है।

वहीं परीक्षा के लिए 10वीं में इस बार तीन लाख 45 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है। इसी तरह 12वीं में दो लाख 55 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बताया जाता है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अभी 85 से 90 प्रतिशत तक हो चुके है।

कालेज चयन में नहीं होगी दिक्कत

माशिमं परिणाम को लेकर बदलाव किया जा रहा है। इसका दो कारण है। पहला 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्दी जारी से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। यानी रिजल्ट के अनुसार वे कालेज का चयन या अन्य तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।

दूसरा कारण है कि अब अन्य राज्य की तरह छत्तीसगढ़ में 10वीं अौर 12वीं बोर्ड परीक्षा को एक साल में बार आयोजित किया जाएगा। इसको देखते हुए इस साल परीक्षा को भी जल्दी समाप्त किया और रिजल्ट जारी करने के लिए समय नहीं ले रहा है।

परिणाम अच्छे आने की उम्मीद

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट साल दर साल परिणाम में बढ़ोत्तरी भी हो रही है। 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट पांच सालों में लगभग सात प्रतिशत तक बढ़ा है। इसी तरह 12वीं की 1.54 प्रतिशत तक बढ़ा है।इस कारण इस साल रिजल्ट बेहतर का होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जारी होंगे हेल्पलाइन नंबर

माशिमं के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह पहले हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। जहां छात्र-छात्राएं परीक्षा के तनाव और रिजल्ट को लेकर विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त कर सकते है। हालांकि यह सुविधा हर साल होती है।

हेल्पलाइन नंबर में विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक समेत अधिकारी छात्रों की समस्या सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं।दरअसल माशिमं द्वारा बोर्ड परीक्षा के दौरान भी हेल्पलाइन जारी किया था। जहां हजारों छात्रों के साथ पालकों ने भी विषय विशेषज्ञ समेत मनोचिकित्सक से पढ़ाई से संबंधित चीजों पर चर्चा की गई।

पांच साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

साल 10वीं 12वीं

2019 68.20 78.43

2020 73.62 78.59

2021 शत प्रतिशत (कोरोना) 97.43

2022 74.23 79.30

2023 75.05 79.96

नोट- आंकड़े प्रतिशत में है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

निकाय चुनाव के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

acn18.com/ रायपुर। उपचुनाव के नतीजा आने के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। नगरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -