spot_img

वैष्णव ने फिर संभाला रेल मंत्रालय का कार्यभार, कहा- PM का रेलवे पर फोकस, क्योंकि यह आम आदमी की सवारी

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/ तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया। मोदी ने अपने पुराने सिपहसालारों पर भरोसा करते हुए मंत्रिमंडल में किसी बड़े बदलाव से गुरेज किया है। कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव पर पीएम ने दूसरी बार भरोसा जताया और उन्हें फिर से रेल मंत्रालय सौंपा दिया। 11 जून यानी आज मंत्री वैष्णव ने रेल मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। वहीं उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का भी काम संभाल लिया है। 

सुबह-सुबह पहुंचे रेल मंत्रालय
वह रेल मंत्री का कार्यभार संभालने के लिए सुबह-सुबह रेल मंत्रालय पहुंच। फिर उन्होंने दूसरी बार रेल मंत्री का कार्यभार संभाला। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से भी बात की। 

राज्य मंत्री को गले लगाया
राज्य मंत्री एल मुरुगन ने  सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अश्विनी वैष्णव को गले लगाया। पिछले 10 साल में काफी सुधार
उन्होंने कहा, ‘लोगों ने पीएम मोदी को फिर से देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है। रेलवे की बहुत बड़ी भूमिका होगी। पिछले 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे में काफी सुधार किए हैं। रेलवे का विद्युतीकरण हो, नई पटरियों का निर्माण हो, नई तरह की ट्रेनों का निर्माण हो, नई सेवाएं हों या फिर स्टेशनों का पुनर्विकास हो, ये बीते 10 वर्षों में पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धियां हैं।’

हमारे देश की अर्थव्यवस्था की बहुत मजबूत रीढ़
उन्होंने आगे कहा, ‘पीएम ने रेलवे को फोकस में रखा है क्योंकि रेलवे आम आदमी की सवारी है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था की बहुत मजबूत रीढ़ है, इसलिए रेलवे पर बहुत ध्यान दिया जाता है। मोदी जी का रेलवे से भावनात्मक जुड़ाव है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।’
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया भाजपाइयों ने,घेराव और पुतला दहन को नहीं रोक पाई पुलिस, नेशनल हेराल्ड के मामले में किए गए विरोध का...

Acnnews कोरबा / कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं का नाम नेशनल हेराल्ड...

More Articles Like This

- Advertisement -