spot_img

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023:केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे, जानिए यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

Must Read

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दो प्रमुख धाम केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तारीख घोषित हो गई है। केदारनाथ मंदिर 25 अप्रैल और बद्रीनाथ मंदिर 27 अप्रैल को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। इन दो धामों के लिए दर्शनार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोलने की तारीख की अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। वैसे हर साल अक्षय तृतीया पर इन दो धामों के कपाट खोले जाते हैं। इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन इन दो धामों को खोलने की तारीख तय होगी। इसके बाद यात्री चारों धामों के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

- Advertisement -

जो लोग उत्तराखंड की चारधाम यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इससे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा। उत्तराखंड पहुंचने के बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के बारकोड के आधार पर यात्रियों को दर्शन के लिए टोकन मिलेंगे। यात्री टोकन मिलने के बाद दर्शन कर सकेंगे।

चारधाम में दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या भी तय की गई है। बद्रीनाथ धाम में 18 हजार यात्री प्रतिदिन दर्शन कर पाएंगे। केदारनाथ में 15 हजार, गंगोत्री में 9 हजार और यमुनोत्री में 5 हजार 500 यात्री रोज दर्शन कर सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी चीजें

जो लोग रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, उन्हें अपना आधारकार्ड, फोटो अपलोड करना होगा। इनके साथ ही घर का पता और मोबाइल नंबर भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लिखना होगा।

कैसे पहुंचे चारधाम मंदिर

जो लोग हवाई मार्ग से आना चाहते हैं उन्हें देहरादून के ग्रांट जॉली एयरपोर्ट पहुंचना होगा। रेल से आना चाहते हैं तो रेल्व स्टेशन ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून पहुंच सकते हैं। इन तीनों शहरों से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए बस या टैक्सी मिल जाती है।

रायपुर: मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना: 41.57 लाख से ज्यादा लोगों ने निःशुल्क ईलाज एवं स्वास्थ्य जांच सुविधा का लिया फायदा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -