spot_img

प्रियंका के लिए बिछाए गए गुलाबों पर बवाल:रौंदे गए फूलों से गुलाल बनाने को मूणत ने बताया धर्म का अपमान, कांग्रेस बोली-वो सनातनी नहीं

Must Read

acn18.com रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस का अधिवेशन खत्म हो गया, मगर अधिवेशन से जुड़ा बवाल जारी है। जब प्रियंका गांधी आईं तो नवा रायपुर की सड़क पर साढ़े 6 हजार किलो गुलाब बिछा दिए गए। इस पर प्रियंका का काफिला गुजरा। अब उन फूलों से गुलाल बनवाया जा रहा है। इसे लेकर सियासी बवाल है। भाजपा के नेताओं ने इस पर आरोप लगाना शुरू किया तो कांग्रेस के नेता भी सक्रिय हो गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट तो हुए ही। दोनों पार्टी के नेताओं ने मीडिया को बयान भी जारी किए।

- Advertisement -
जैसे ही प्रियंका गांधी एयरपोर्ट से बाहर आईं, उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर उनका स्वागत किया गया। इसके लिए बकायदा मशीनें लगाई गई थीं।
जैसे ही प्रियंका गांधी एयरपोर्ट से बाहर आईं, उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर उनका स्वागत किया गया। इसके लिए बकायदा मशीनें लगाई गई थीं।

पूर्व मंत्री मूणत ने कहा है- सनातनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार “होलिका दहन” के दूसरे दिन “धुलेड़ी” पर रंगोत्सव का आगाज़ सर्वप्रथम देवी-देवताओं को रंग अर्पित करके, फिर बड़े बुजुर्गों को लगाकर किया जाता है! सड़कों पर रौंदे गए फूलों से बना गुलाल आप ईश्वर को अर्पित कर पाएंगे? पैरों ,जूतों ,गाड़ियों से रौंदे हुए फूलों से गुलाल बनाना सनातन संस्कृति का अपमान है, कांग्रेस जवाब दे।

पूर्व मंत्री मूणत ने बताया धर्म का अपमान
पूर्व मंत्री मूणत ने बताया धर्म का अपमान

कांग्रेस का जवाब
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि फूल का उपयोग हार के रूप में, पुष्प गुच्छ के रूप में किया जाए और उपयोग के बाद इत्र, खाद बनाकर या गुलाल बनाकर इस्तेमाल किया जाता है। राजेश मूणत, को सनातन धर्म की चिंता क्यों हो रही है। राजेश मूणत के पूर्वज ने तो सनातन धर्म और परंपरा से धर्म आस्था को छोड़ दिया था। वो घर वापसी कब कर रहे हैं। हम सनातन धर्म के लोग धर्म और आस्था और आस्था की चिंता के लिए पर्याप्त हैं, राजेश मूणत इसकी चिंता न करें।

सड़क पर बिछाए गए फूलों, पंखुड़ियों को स्व सहायता समूह तक पहुंचा दिया गया है। वहां महिलाएं बना रही हैं गुलाब से गुलाल।
सड़क पर बिछाए गए फूलों, पंखुड़ियों को स्व सहायता समूह तक पहुंचा दिया गया है। वहां महिलाएं बना रही हैं गुलाब से गुलाल।

यहां रौंदे गए गुलाबों से बन रहा गुलाल

रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित कल्प तरू सेंटर में स्व सहायता समूह की महिलाएं गुलाब से गुलाल बना रही हैं। ये वही गुलाब हैं जो नवा रायपुर की सड़क पर स्वागत के लिए बिछाए गए हैं। इसके अलावा भी कांग्रेस के महाधिवेशन के कार्यक्रम में जो फूल इस्तेमाल किए गए वो यहां गुलाल बनाने के लिए लाए गए हैं।

स्वागत करने के लिए सड़कों पर इस तरह 2 किलाेमीटर तक गुलाब ही गुलाब बिछा दिए गए थे।
स्वागत करने के लिए सड़कों पर इस तरह 2 किलाेमीटर तक गुलाब ही गुलाब बिछा दिए गए थे।

जब नवा रायपुर में बिछा गुलाब का रेड कार्पेट
25 फरवरी को कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रायपुर पहुंचीं। इनके स्वागत में रायपुर विमानतल के सामने लगभग दो किलोमीटर तक सड़क पर कालीन की तरह साढ़े 6 हजार गुलाब के फूल बिछा दिए गए थे। दूर तलक नजारा ऐसा था मानों सड़क पर मखमली रेड कार्पेट बिछा हो। ये रायपुर में गांधी परिवार के किसी नेता के स्वागत में किया गया पहला प्रयोग था। जब प्रियंका आईं तो और गुलाब फूल उन पर बरसाकर कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चोरी के डीजल से भरा टैंकर पकड़ा गया,कुसमुंडा खदान की घटना,प्रबंधन पर फिर उठ रहे सवाल

कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल की खदानों में डीजल चोरी की घटनाएं फिर बढ़ रही है। खदान के भीतर...

More Articles Like This

- Advertisement -